शंका
जैसा हम दूसरों से चाहते हैं वैसा ही व्यवहार करें
समाधान
आपके और आपके व्यवहार से किसी को परेशानी ना हों यह आपकी बड़ी उत्कृष्ट भावना है। और हमेशा सावधान रहों कि आप से कोई परेशान ना हों। और उसका उपाय क्या है? बस एक ही उपाय है, दूसरों के जिस व्यवहार से आप परेशान होती हों दूसरों के प्रति वैसा व्यवहार करना बंद कर दों। दूसरों के जिस व्यवहार से आप परेशान होती हों, दूसरों के प्रति वैसा व्यवहार करना बंद कर दो। मामला ठीक हो जाएगा। नहीं तो भावना भाते रहोगें और मामला बिगड़ता रहेगा।
Leave a Reply