शंका
प्रातिहार्य क्या है और क्यों होते हैं?
समाधान
तीर्थंकर भगवान की महिमा बोधक चिन्ह को प्रातिहार्य कहते हैं। जिससे भगवान का महत्त्व पता लगे, जिससे भगवान की महिमा और भगवान का बड़प्पन दिखे तो उसे प्रातिहार्य कहते हैं। वह तीर्थंकरों के साथ हमेशा बने रहते हैं, उनसे उनकी महिमा का ज्ञान होता है।
Leave a Reply