पाठशाला जाने के लाभ

150 150 admin
शंका

पाठशाला जाने के लाभ

समाधान

पाठशाला जाने का पहला लाभ तो आपको यह हो गया कि आप महाराज जी के पास आकर के प्रश्न पूछ रही हैं, माइक पकड़ रही हैं। पाठशाला नहीं जाते तो ये सब नहीं होता। पाठशाला जाने से हमारे संस्कार अच्छे होते हैं, हमारा जीवन निर्मल होता हैं, हमारा चित्त प्रसन्न होता हैं, संस्कार अच्छे बनते हैं और हमें धर्म की बातें सीखने को मिलती है जिससे हम अपना प्रोग्रेस कर सके।

Share

Leave a Reply