शंका
कौन-सा कर्म पाप है और कौन-सा कर्म पुण्य है?
समाधान
ऐसी क्रिया जिससे किसी का मन आहत हो और जो हमें खुद भी अच्छी न लगे वो पाप है और ऐसी क्रिया जो हमारे प्रति दूसरा करें, हमारे मन को अच्छा लगे और हम किसी के लिए करें उसको अच्छा लगे उसका नाम पुण्य है। पुण्य और पाप की क्रिया का सबसे सरल व्याख्यान मैं इन्हीं शब्दों में करना चाहता हूँ।
Leave a Reply