शंका
क्या भावना योग करते समय पहने हुए कपड़ों के रंग का भी कोई असर होता है या कोई महत्त्व है?
श्रीमती लक्ष्मी विलास पाटनी
समाधान
भड़कीले वस्त्र नहीं होने चाहिए, सात्विक वस्त्र होने चाहिए। जहाँ तक भावना योग का सवाल है, भावना योग के लिए एक सफ़ेद और नीले कलर की यूनिफार्म बनाई गई है; वह बहुत सुंदर है और उसका लोगों के ऊपर बड़ा अच्छा असर पड़ता है। यह एकसा यूनिफार्म स्त्री-पुरुषों सबके लिए है, वह काफी उपयुक्त है। अगर सुलभ हो तो लोग उसका प्रयोग करें, नहीं तो सफ़ेद वस्त्र भी प्रयोग कर सकते हैं।
वस्त्रों का मन पर असर पड़ता है लेकिन केवल वस्त्रों में उलझने से कोई सार नहीं है। हम जिस तरह की सुविधा है वैसा करें। तड़क भड़क से बचें; खासकर उन वस्त्रों का प्रयोग न करें जो हम आम दिनों में करते हैं।
Leave a Reply