पञ्च परमेष्ठी के वर्ण का अर्थ
What do colours of Panch Parmeshthi signify?
“पंच परमेष्ठी जैन धर्म के अनुसार सर्व पूजिए हैं। परमेष्ठी उन्हें कहते है हैं जो परम पद स्थित हों।यह पंच परमेष्ठी हैं-
अरिहन्त: जो दिव्य शरीर में स्थित रहते हैं। जिन्होंने चार घातिया कर्मों का नाश कर दिया हो|
सिद्ध: जो शरीर रहित हैं जिन्होंने सभी कर्मों का नाश कर दिया है।
आचार्य परमेष्ठी- मुनि संघ के नेता। इनके छत्तीस मूल गुण होते हैं।
उपाध्याय परमेष्ठी- जो नए मुनियों को ज्ञान उपार्जन में सहयोग करते हैं।
मुनि परमेष्ठी”
Leave a Reply