शंका
गुणायतन का मतलब क्या होता है?
समाधान
गुण और आयतन से गुणायतन बना, आयतन यानी घर जिसमें गुणों का भंडार हो, जो गुणों का घर हो उसको बोलते है गुणायतन। यानि जहाँ जाने के बाद व्यक्ति के अन्दर ऐसी प्रेरणा आये कि उसके जीवन में ढेर सारे गुण प्रकट हो जाएँ, क्वालिटी अच्छी हो जाए, उसकी आत्मा का उत्थान हो जाए उसको बोलते है गुणायतन।
Leave a Reply