शंका
मेरे भाई को नींद में सपना आया कि मैं मर रहा हूँ, उसे बहुत टेंशन है। क्या सपने सच होते हैं?
समाधान
सपने सच होते हैं या नहीं होते हैं, ये बाद की बात है। अधिकतर सपने, सपने होते हैं, सच नहीं होते। लेकिन स्वप्न शास्त्र के अनुसार अगर स्वप्न में कोई व्यक्ति किसी दूसरे की मृत्यु देखता है, तो समझ लो बीमार हो तो स्वस्थ हो जाएगा। तो सपने में मरने का मतलब, आयु बढ़ जाना।
Leave a Reply