शंका
यदि हमारे अच्छे एवं सकारात्मक भावों के उपरांत भी हमारे किसी कार्य से किसी का अहित हो जाता है, तो क्या हमें उससे पाप लगता है या पुण्य का प्राप्ति होती है?
समाधान
आप कोई भी शुभ कार्य कर रहे हैं और आपका इरादा तकलीफ पहुँचाने का नहीं है, तो वह पाप का कार्य नहीं है। हमारे यहाँ भाव का महत्त्व है, इसलिए अपने भाव अच्छे रखिये।
Leave a Reply