अक्षीण महानस रिद्धि क्या होती है?

150 150 admin
शंका

अक्षीण महानस रिद्धि क्या होती है?

समाधान

मेरा तो एक ही कहना है- रिद्धि-प्रसिद्धि, इन दोनों के चक्कर से ऊपर उठो तो सिद्धि होगी, शाश्वत सिद्धि! इसलिए मैं इन चक्करों में पड़ता नहीं और न ज्यादा इन पर विश्वास करता हूँ। भावना ही सबसे ज्यादा फलदाई होती है, बाकी बातें मैं जानता नहीं। 

अक्षीण महानस रिद्धि का मतलब है, ऐसी रिद्धी जो जिन मुनिराज को होती है, वे यदि किसी दिन आहार लें तो जिस चीज को उन्होंने ग्रहण किया, उस दिन चक्रवर्ती की पूरी सेना भी उसे ले तो कम ना पड़े। महानस का अर्थ होता है चौका, जिन का चौका अक्षीण हो जाए यानी कोई कितना भी ग्रहण करे खत्म ना हो उस रिद्धि का नाम अक्षीण महानस रिद्धि है।

Share

Leave a Reply