संतान को क्या देना उचित है?

150 150 admin
शंका

सुसंस्कारी व्यक्ति गरीब होते हुए भी आनन्द और उल्लास का जीवन व्यतीत कर सकता है परंतु कुसंस्कारी व्यक्ति कुबेर की सम्पदा और इन्द्र के वैभव का स्वामी होते हुए भी सन्तप्त रहेगा और अपने संबंधियों को सन्तप्त करेगा। कृपया इस विषय में हमारे दायित्वों को विस्तार से समझाने की कृपा करें।

समाधान

एक पंक्ति में मैं कहूँगा कि सन्तान को केवल सम्पत्ति ही न दें, बल्कि उन्हें संस्कृति भी दें।

Share

Leave a Reply