क्या उत्तम है- साधू के चरण या उनके आचरण से विचारों में परिवर्तन?

150 150 admin
शंका

साधु के चरण यदि घर पर पढ़ते हैं तो घर शुद्ध हो जाता है-यह महत्त्वपूर्ण है या साधु के आचरण द्वारा विचारों में परिवर्तन आए यह महत्त्वपूर्ण है? मार्गदर्शन करें।

समाधान

घर शुद्ध हो या न हो घट शुद्ध होना चाहिए। घर में चरण पड़ेंगे तो घर शुद्ध होगा और आचरण को पवित्र करेंगे तो घट शुद्ध होगा, इसलिए घट शुद्ध करें। जिसका घट शुद्ध हो गया तो वह औरों को भी शुद्ध करने में समर्थ होगा। हमारे गुरुदेव कहते है, “चरण नहीं आचरण को छूने का प्रयत्न करें।”

Share

Leave a Reply