शंका
बच्चे पूछते हैं कि सब भगवान एक जैसे हैं, तो भगवान की परिभाषा क्या है?
समाधान
सच्चाई तो यही है कि भगवान जो भी है केवल भगवान है। भगवान में भेद नहीं है। दीपक अलग-अलग होते हैं पर ज्योति में कोई भेद नहीं होता, सब ज्योति एक है, चाहे वो मिट्टी के दीपक की ज्योति हो या वो सोने के दीपक की ज्योति हो। दीपक मिट्टी और सोने का हो सकता है पर ज्योति एक है, ऊपर से हम चाहे उसे कुछ भी कहें, भगवान वही है जो वीतराग है। और जहाँ वीतरागता की ज्योति झिलमिलाते हुए दिखे, भगवान के रूप में उन्हें स्वीकार करो।
Leave a Reply