शंका
कई लोग कहते हैं- “जब काल लब्घि आएगी तो हम धर्म करेंगे, दीक्षा लेंगे, व्रत ले लेंगे”। काल लब्धि क्या कहलाती है?
समाधान
कई लोग हैं जो इस तरह से काल लब्धि की दुहाई देते हैं। काल लब्धि के विषय में टोडरमल जी ने एक बहुत अच्छी बात कही है, उन्होंने लिखा –
“तिस कारण ते काल लब्धिवा होनहार तो कछु वस्तु है नाहि, जिस समय काज भया सोहि काल लब्धि और काज का होना ही होनहार है।”
काल लब्धि के भरोसे बैठे रहोगे तो कुछ भी उपलब्धि नहीं होगी। सतत प्रयत्नशील रहो, तुम्हारी काल लब्धि जरूर प्रकट हो जाएगी।
Leave a Reply