नसिया जी क्या होती है?

150 150 admin
शंका

नसिया जी क्या होती है?

समाधान

नसिया शब्द जो बना है वह ‘निषिधिका’ शब्द से बना है। ‘निषिधिका’ का मतलब है एसा स्थल जहाँ तीर्थंकरों को, मुनियों को केवलज्ञान हुआ हो या समाधि हुयी हो अथवा जहाँ जाने से पाप का निषेध होता हो अथवा जो नियम से सिद्धि का कारण हो उसको ‘निषिधिका’ बोलते हैं। तो यह मन्दिर एक ‘निषिधिका’ का एक रूप नसिया है। नसिया जी एक ऐसा धर्मस्थल है जो वर्तमान में चलन में है खासकर राजस्थान में, राजस्थान में भी जयपुर में कल मैंने नौ नसिया के दर्शन किए और आज भी तीन के दर्शन किए, तो यह बहुत दर्शन हैं। यह शहर से लगा हुआ एक शान्त धर्म स्थल जहाँ जाकर लोग धर्म ध्यान कर सकें, वह नसिया के रूप में प्रसिद्ध हुआ।

Share

Leave a Reply