शंका
नमन, प्रणाम, नमोस्तु और वन्दामि में क्या अंतर है?
समाधान
नमोस्तु, वन्दामि, नमन और प्रणाम में अगर स्थूल रूप से देखें तो एक ही अर्थ है। नमोस्तु का अर्थ भी नमस्कार हो, वन्दामि का मतलब वन्दना करो, नमन यानि नमस्कार और प्रणाम यानि भी प्रणाम। लेकिन एक शब्द के अनेक अर्थ होने पर भी अलग अलग भाव हो जाते हैं। जैसे, लोक में अपनी माँ को भी माँ कहता है और अपनी माँ से संवयस्क किसी दूसरी स्त्री को भी माँ संबोधन दिया जाता है। माँ को माँ बोल रहे हैं और माँ के बराबर की दूसरी स्त्री को माँ बोल रहे हैं, शब्द एक है पर क्या भाव एक है? नहीं है। इसी तरह, मुनि महाराज को नमोस्तु बोल दो, आर्यिका को वन्दामि बोल दो, आपस में नमन और एक दूसरे को प्रणाम कर दो। शब्द एक है पर भाव में उतना ही अन्तर है जितना व्यक्तियों में अन्तर।
Leave a Reply