शंका
सामायिक, प्रत्याख्यान और प्रतिक्रमण में क्या अन्तर होता हैं?
समाधान
सामायिक का मतलब होता है-साम्य भाव में स्थिर होना।
प्रत्याख्यान का मतलब होता है-भावी दोषों का परित्याग करना।
प्रतिक्रमण का मतलब होता है- किये हुए दोषों का शोधन करना।
“किद-दोस-णिरायरणं पडिकमणं”
इसको आप ऐसे समझो- प्रतिक्रमण का मतलब है झाड़ू लगाना; प्रत्याख्यान का मतलब है दोबारा धूल और गंदगी के प्रवेश को रोक देना; और सामायिक का मतलब है उस आनन्द के कक्ष में आराम से विश्राम करना।
Leave a Reply