शंका
एक ममतामयी माँ का क्या कर्तव्य होता है?
समाधान
माँ के मन में ममता होनी चाहिए, पर मोह नहीं होना चाहिए।
माँ का काम है बच्चे को स्नेह दे, प्रेम दे, वात्सल्य दे; पर ऐसा प्रेम वात्सल्य नहीं दे जिससे बच्चा ही बिगड़ जाये। उस बच्चे को संभालने और सुधारने का काम माँ का है और किसी माँ की ममता के कारण अगर कोई बच्चा बिगड़ता है, तो उसकी भागीदार माँ होती है।
Leave a Reply