वातावरण का जीवन पर क्या प्रभाव पड़ता है?

150 150 admin
शंका

हम सबके जीवन में वातावरण का प्रभाव पड़ता है। अच्छे माहौल में रहने से हमारे अन्दर अच्छे गुणों का विकास होता है और बुरे या विपरीत माहौल में हमारे अन्दर की अच्छाई घटती है। अदृश्य बेड़ियाँ हमारे तन-मन को जकड़ी हुई हैं, जीवन में माहौल बदलने की कोई राह नजर नहीं आती, क्या करें?

समाधान

ये बात सच है कि बाहर के परिवेश का हमारे मन पर बहुत गहरा असर पड़ता है। जैन कर्म सिद्धान्त भी कहता है कि कर्म अपना फल द्रव्य, क्षेत्र, काल और भावों के हिसाब से देता है। इसलिए अच्छा परिवेश होने का अच्छा परिणाम आता है, तो आप हमेशा अच्छे परिवेश में रहने की कोशिश करें।

लेकिन यदि आप परिवेश को नहीं बदल सकते हैं, परिस्थिति को नहीं बदल सकते हैं तो अपनी मानसिकता को बदलने की कोशिश करें। जहाँ तक बने अच्छे वातावरण का प्रयोग करें और अगर वातावरण बदलने की स्थिति आपके साथ नहीं है, तो अपनी मानसिकता को बदलने का पुरुषार्थ करें। अपनी मानसिकता को बदल लेंगे तो वातावरण आपको कुछ भी प्रभावित नहीं करेगा। कई ऐसे लोग हैं जो बिगड़े हुए वातावरण में भी अपनी स्थिरता बनाए रखते हैं और कई ऐसे हैं जो साधारण वातावरण में भी भटक जाते हैं। इसलिए बाहर के अनुकूल वातावरण को यथासम्भव अपनायें लेकिन भीतरी वातावरण आपके हाथ में है उसे जरूर अपनाने की कोशिश करें।

Share

Leave a Reply