क्या सुहागदशमी व्रत का कोई प्रमाण मिलता है और यह कब शुरू हुआ?
वैसे तो यह परम्परा बहुत पुरानी है २००-४०० साल तो पुरानी होगी ही। जो कथा है उसको देखना होगा, मैंने कभी देखी नहीं लेकिन यह भट्टारकी युग में प्रचलित कथा के अनुरूप होगी। वैदिक परम्परा में अपने पति के सुहाग की रक्षा के लिए महिलाएं करवा चौथ का व्रत भी करती हैं, इसके प्रति झुकाव ज्यादा ना रहे, इससे बचने के लिये शायद सुहाग दशमी करते हों।
सौभाग्य दशमी को सुहाग दशमी बना दिया है, जो भाग्य को बढ़ाये। महिलाएं ही क्यों करती हैं? इसकी कथा में इसका विस्तार से उल्लेख मिलेगा। एक बार मुझसे पूछा गया कि महाराज जी महिलाओं के द्वारा सुहाग दशमी या सौभाग्य दशमी व्रत करने से उनका सौभाग्य अखंड बना रहता है क्या? ध्यान रखना! अपने सौभाग्य को अखंड बनाना चाहते हो तो एक उपाय बताता हूँ और एक ही उपाय है जिससे हर स्त्री का सौभाग्य अखंड हो सकता है, वह केवल इतना है कि अपने पति को मुनि बना दो जिंदगी के अन्त तक माँग से सिन्दूर नहीं हटेगा।
Leave a Reply