शंका
अशुद्धि के समय यदि स्वप्न में भगवान दिखते हैं तो क्या दोष लगता है?
समाधान
यदि आप अशुद्धि के समय में सपना देखते हैं और सपने में शुद्ध हों तो दोष नहीं है। लेकिन आप अशुद्धि में ऐसा सपना देखते हैं या शुद्धि में ऐसा सपना देखते हैं कि ‘मैं अशुद्धि में मन्दिर में प्रवेश कर गई’ तो दोष है उसका प्रायश्चित लेना चाहिए।
Leave a Reply