शंका
कल्याण मन्दिर विधान की क्या महिमा है और इसका हम पर क्या प्रभाव पड़ता है?
समाधान
जैसे अन्य विधान हैं वैसे ये विधान है। एक जैन ज्योतिष ने मुझ से कहा था कि ‘मूल दोष के निवारण हेतु लोग अलग-अलग खट कर्म करते हैं, तो मैं उन्हें कल्याण मन्दिर विधान करने के लिए कहता हूँ। जो लोग लगातार कल्याण मन्दिर विधान करते हैं उनका कथित रूप से कहा जाने वाला मूल दोष, दूर हो जाता है।’ ये सब हमारी आस्था का सवाल है। कोई व्यक्ति आस्था से भर कर इस प्रकार के पूजा-पाठ और अनुष्ठान करें, निश्चित उसे विशिष्ट लाभ प्राप्त हो सकता है।
Leave a Reply