भूत, वर्तमान और भविष्य में तालमेल कैसा हो?

150 150 admin
शंका

मनुष्य को वर्तमान में रहना चाहिए या भूत एवं भविष्य के बारे में सोचना चाहिए?

समाधान

भूत में तो भूत ही शब्द लगा है, तो भूत की तरफ तो देखना भी नहीं चाहिए। क्योंकि एक बार जो भूत की तरफ देख लेता है और भूत उसके पीछे लग जाता है, तो उसका सब गड़बड़ हो जाता है। तो भूत को देखिए मत, भविष्य में उलझिये मत और वर्तमान में जीयें। भूत और भविष्य को एकदम भूल नहीं जाएं बल्कि भूत से अनुभव लीजिए और वर्तमान को ठीक ढंग से जियें और सुंदर भविष्य की नींव रखना शुरू कर दीजिए।

Share

Leave a Reply