शंका
जैन आगम में शरद पूर्णिमा का क्या महत्त्व है?
बबीता लुहाडिया, त्रिवेणी नगर
समाधान
जैनागम में शरद पूर्णिमा का अलग से कोई महत्त्व नहीं बताया गया। हमारे यहाँ वह पूर्णमासी भी वैसे ही पूर्णमासी है, जैसे अन्य पूर्णमासी होती है। हाँ, शरद पूर्णिमा को प्राकृतिक रूप से परिवर्तन होता है। क्योंकि बारिश थमने के बाद पहली बार निरभ्र आकाश होता है और बारिश से वातावरण में जितनी भी विषाक्तता होती वह सब शान्त हो जाती है, आकाश निरभ्र हो जाता है, वायुमंडल स्वच्छ हो जाता है इसलिए कहते हैं कि शरद पूर्णिमा के दिन अमृत बरसता है।
Leave a Reply