शंका
यह जगह-जगह होने वाली केसर की बारिश क्या अतिशय है? जैसे मुक्तागिरी जी में केसर की बारिश होती है।
समाधान
मुझे पता नहीं, मैं मुक्तागिरी तो गया नहीं। लेकिन एक जगह मैं बैठा था और वहाँ पास में केसर के छींटे जैसे दिख रहे थे। लोगों ने बोला- महाराज! यहाँ केसर के छींटे हैं। मैंने ऊपर देखा तो मधुमक्खियाँ पूरी तरह से उड़ रही थीं और वह उनका बीट था। अब मुक्तागिरी की बात मैं नहीं जानता क्योंकि मैनें देखा नहीं।
Leave a Reply