शंका
प्रतिक्रमण में एक शब्द आता है- गारव! इस शब्द का अर्थ बताइए?
समाधान
गारव का मतलब अभिमान! रस गारव, रिद्धि गारव और सात गारव के रूप में तीन प्रकार के गारव हैं। जिन्हें विभिन्न प्रकार के रसायनों की सिद्धि हो जाती है। जिससे सोना आदि बनाया जाए उसका अभिमान हो जान रस गारव। जिन्हें विशेष रिद्धियाँ हो जायें ऐसे साधुओं को अपनी रिद्धि का अभिमान हो जाना रिद्धि गारव और जिनके बड़े ठाट-बाट हैं, राजा- महाराजा जिनके आगे- पीछे घूमते हैं उनके लिए सात गारव कहा जाता है।
Leave a Reply