शंका
शूद्र जल का त्याग किसे कहते हैं?
समाधान
हमारे आगम में कहीं भी शूद्र जल के त्याग का विधान नहीं है, शुद्ध जल पीने का विधान ज़रूर है। शुद्ध जल यानि छना हुआ जल पीजिए!
एक बार आचार्य श्री से किसी ने पूछा-“महाराज! आप शूद्र जल क्यों नहीं छुड़वाते?” उन्होंने कहा – “मैं शूद्र प्रवत्तियाँ छुड़ाता हूँ; गन्दी प्रवत्तियाँ छूटें। शुद्ध जल पीजिए, शूद्र जल क्या होता है!”
Leave a Reply