शंका
प्रासुक जल को मंत्र से शुद्ध करने की क्या आवश्यकता है?
समाधान
अभिषेक के लिए प्रासुक जल को मन्त्र से इसलिए शुद्ध करते हैं, कि जल को प्रासुक करने के बाद भी उसमें कुछ नकारात्मकता हम पूजन-अभिषेक करने वालों के माध्यम से हो सकती है। तो नकारात्मक ऊर्जा को खत्म करके पूर्ण सकारात्मकता को प्रकट करने के लिए ही वो किया जाता है और प्रासुक जल से हाथ धोने में कोई बुराई नहीं है, प्रासुक जल से ही हाथ धोने चाहिए।
Leave a Reply