शंका
अनेकांत का सिद्धांत क्या है?
समाधान
अनेकांत का मतलब होता है अनेक और अन्त। अनेक यानि एक से अधिक और अन्त यानि वस्तु का धर्म। मान लो किसी के तीन बहनें हों, तीनों बहनों में बीच की बहन, बड़ी की अपेक्षा छोटी और छोटी बहन से बड़ी है, तो वह बड़ी और छोटी दोनों हो गई। जो भी चीजें परस्पर विरोधी गुण-धर्मों से युक्त हैं, तुम जैसा देख रहे हो उसमें उससे उल्टा भी है। उसको उस एंगल से भी देखने की कोशिश करें, इसी को समझाने का नाम अनेकांत है।
Leave a Reply