माला फेरने की सही विधि क्या है?

150 150 admin
शंका

माला फेरने की सही विधि क्या है?

समाधान

माला फेरने की तीन विधियां हैं- १- माला लेकर माला फेर सकते हैं; २- उँगलियों से माला फेर सकते हैं; और ३- मन से माला फेर सकते हैं उँगलियों से माला फेरते समय ॐ बनाते हैं। दाहिने हाथ की बीच की उँगली( मध्यमा) के बीच वाले पोर पर एक, फिर उसके टॉप पर दो, फिर दूसरी उँगली( तर्जनी) के टॉप पर तीन, उसके बीच में चार, फिर नीचे पाँच, फिर बीच की उँगली के नीचे छः, फिर आखिरी उँगली (अनामिका) के नीचे सात, उसके बीच में आठ, और टॉप पर नौ! एक हाथ में ऐसा करने से ओम जैसा बन जाता है। 

इस प्रकार एक हाथ में नौ और दूसरे हाथ में बारह, ऐसे नौ-नौ बार, बारह बार फेर लो तो १०८ में एक माला हो जायेगी। अन्त में “ॐ सम्यक दर्शनाय् नमः, सम्यक ज्ञानाय् नमः, सम्यक चारित्राय् नमः” बोलना चाहिए।

Share

Leave a Reply