विचित्र स्वप्नों का क्या महत्त्व होता है?

150 150 admin
शंका

कई बारे हमें ऐसे सपने आते हैं कि हम कहीं अजीबोगरीब जगह के दर्शन कर रहे हैं। भगवान के दर्शन भी होते हैं लेकिन वहाँ पर अजीब रास्ते होते हैं, ऐसा क्यों?

समाधान

स्वप्न, स्वप्न होते है। बल्कि 99% निरर्थक होते है, उनमें दिमाग लगाने की जरूरत नहीं है। हमारी तीन प्रकार की इच्छाएँ होती हैं- एक व्यक्त इच्छा, एक अव्यक्त इच्छा, एक रूद्र इच्छा। जो इच्छा प्रकट हो जाती है, वो व्यक्त इच्छा; और जो किन्हीं कारणों से जो प्रकट नहीं हो पाती हो, वह अव्यक्त इच्छा। और कुछ इच्छाएँ ऐसी होती है जो अन्दर ही अन्दर रुक जाती है, उसे कहते हैं रूद्र इच्छा। स्वप्न शास्त्र के अनुसार इंसान रात्रि में जब सोता है, तो उसकी अव्यक्त इच्छा और रूद्र इच्छा विभिन्न प्रतीकों के माध्यम से प्रकट होती है और स्वप्न जगत की सृष्टि करती है, इनका कोई अर्थ नहीं होता। और जो सपने बार-बार आते हैं, उनका तो और कोई अर्थ नहीं होता।

Share

Leave a Reply