शंका
यदि सड़क पर हमें कोई मूल्यवान वस्तु जैसे सोने की अंगूठी, चैन, आदि मिलती है और उसे हम दान करते हैं, तो हमें पुण्य लगता है या चोरी का दोष लगता है?
समाधान
उठाना चोरी है और देना दान है। चोरी पाप है और देना पुण्य है लेकिन चोरी का दान यदि आप करोगे तो पुण्य भी चोरी जैसा मिलेगा। आप ने उठाकर के दान कर दिया और कोई व्यक्ति उसे खोजते हुआ आया और वह वस्तु उसे नहीं मिली तो उसकी आत्मा को कितनी तकलीफ होगी, इसका विचार करने की जरूरत है। इसलिए नहीं देना चाहिए।
Leave a Reply