पिच्छी की सही उपयोगिता क्या है?

150 150 admin
शंका

पिच्छी की सही उपयोगिता क्या है?

समाधान

एक ने पूछा ‘महाराज! आप पिच्छी क्यों नहीं लगाते?’ हमने कहा – “हम पिच्छी नहीं, पीछे लगाते हैं।” गुरुओं के पीछे लग जाओगे तो पिच्छी लगाने की जरूरत नहीं होगी, तुम्हारे हाथ में एक दिन पिच्छी आ जाएगी। यह हमारे संयम का उपकरण है आशीर्वाद का उपकरण नहीं। इसलिए हम इससे संयम का अनुपालन करते है, आशीर्वाद नहीं बाँटते।

Share

Leave a Reply