मोक्ष प्राप्ति का क्या उपाय है?

150 150 admin
शंका

मोक्ष को प्राप्त करने का सबसे अच्छा उपाय क्या है?

समाधान

जैन धर्म के अनुसार मोक्ष प्राप्ति का एक ही उपाय है- बन्धन के कारणों से अपने आप को मुक्त करें। रत्नत्रय अर्थात सम्यक दर्शन, सम्यक् ज्ञान और सम्यक् चारित्र को धारण करें। सम्यक् दर्शन यानि अपनी आत्मा की श्रद्धा, आत्मा का ज्ञान और आत्मा में लीनता। व्यक्ति पर से जुड़ा रहेगा तो बन्धन करेगा, अपने में डूबेगा तो मुक्ति होगी। मुक्ति के लिए कुछ नहीं करना, अपनी दृष्टि को मोड़ना है। अपनी बहिर्मुखी प्रवृत्ति को मोड़कर अन्तर्मुख होना है। पूर्णतः वीतराग होकर जो व्यक्ति आत्म केंद्रित होता है तभी मुक्ति का अधिकारी बनता है।

Share

Leave a Reply