हिंसक व्यापार के लिए लोन आवेदन आए तो बैंक मैनेजर क्या करें?

150 150 admin
शंका

मैं बैंक मैनेजर हूँ। मेरे पास पॉल्ट्री फार्म (poultry farm) के लिए आवेदन पत्र आते हैं जिनसे हिंसा का मार्ग प्रशस्त होता है। इसके लिये मैं क्या करूँ?

समाधान

मैं आपसे कहना चाहता हूँ कि एक बैंक अधिकारी होने के नाते इस तरह के कार्यों के लिए loan sanction करना आपकी कलम से न हो, तो अच्छा है। आप poultry (मुर्गीखाना), butchery और अन्य चीजों के लिए loan sanction करते हैं तो निश्चित रूप से आपके पैसे से वो पैसा कमाएगा, वो व्यापार करेगा और हिंसा करेगा उसके भागीदार आप भी होंगे।

मैं आपको इसके लिए एक उदाहरण देता हूँ मेरे सम्पर्क में एक बड़े बैंक के अधिकारी जीवन प्रकाश मड़वैया भोपाल में थे। उन्होंने अपने जीवन में एक भी ऐसा लोन sanction नहीं किया। वो बड़ी चतुराई से अपना काम किया करते थे पर एक बार उन पर पॉलिटिकल बहुत दबाव आया तो उन्होंने रिजाइन कर दिया और कहा कि मैं मर जाना पसन्द करूँगा पर ऐसा काम नहीं करूँगा और उसके बाद उन्होंने रिजाइन कर दिया। रिजाइन करने के बाद उनके ऊपर कोई चार्ज हुआ, उन्होंने क्लेम किया और क्लेम के बाद कोर्ट से सारा पैसा भी पाया और वो सारा पैसा उन्होंने दान में लगा दिया। उनका व्यापार बहुत अच्छा चल रहा है। तो ये भावना है, पैसा पाप के कार्यों में न लगाएँ।

Share

Leave a Reply