परिवार को एकजुट रखने के लिए क्या करें?

150 150 admin
शंका

आज के समय में हमारे परिवार को एक जुट रखने के लिए हमें क्या प्रयास करना चाहिए ताकि बच्चों में अच्छे संस्कार आ सकें?

समाधान

घर परिवार को एक जुट बनाये रखने के लिए मैं दो चीजें कहता हूँ- सहिष्णुता और उदारता। आप एक-दूसरे को झेलो और एक दूसरे के प्रति उदार हो- आप जितना एक-दूसरे के प्रति सहनशील बनेंगे, आपका जीवन उतना मजबूत बनेगा। उदारता को अपना करके चलना चाहिए। ये उदारता अगर आपके साथ में बनी रहेगी तो निश्चित रूप से वह एक अच्छी बात होगी।

Share

Leave a Reply