शंका
किसी की गिरी-पड़ी वस्तु को उठा लेना या किसी दूसरे को दे देना चोरी कहलाता है तो महराज जी रास्ते में पड़ा हुआ रुपया भी तो किसी का होता है तो हम उसको उठाते हैं या गुल्लक में डालते हैं तो हमें उसका क्या करना चाहिए?
अलका जैन
समाधान
कुछ नहीं करना चाहिए उसको ऐसे ही छोड़ देना चाहिए। संयोग से आपने रास्ते पड़े रुपये को उठा लिया और बाद में जिसकी वह चीज़ है वह खोजने आया तो यह ठीक नहीं अथवा जब सार्वजानिक स्थल पर ऐसा होता है तो आप उसे उठाए और उसकी सूचना सार्वजानिक कर दें ताकि लोग समय पर अपनी खोई हुई वस्तु को प्राप्त कर सकें।
Leave a Reply