शंका
देव-शास्त्र-गुरु के प्रति हमारा क्या कर्तव्य होना चाहिए?
रूपेश जैन, मानसरोवर
समाधान
देव-शास्त्र-गुरु के प्रति ह्रदय से समर्पित रहो, ऐसा कोई भी आचरण मत करो जो इनके विरुद्ध हो। सदाचारी बनो, जैन कुल में जन्म लेने के बाद जैन कुलोचित कर्तव्यों का पालन करो, नित्य नियम अभिषेक पूजन करो, गृहीत्व मिथ्यात्व से मुक्त रहो।
Leave a Reply