बच्चों को अच्छे संस्कार देने में माँ के साथ-साथ पिताजी का क्या योगदान या भूमिका होना चाहिए? यह देखने में आता है कि पिताजी का अधिकतम समय ऑफिस या फैक्ट्री या दुकान में निकल जाता है, बच्चों के साथ घर पर समय नहीं दे पाते। क्या करना चाहिए कि बच्चों से coordinate कर सके?
बच्चों में अच्छे संस्कार आये इसके लिए पिताजी को सबसे पहले तो ऐसा काम करना चाहिए, कि माँ बच्चों को अच्छे संस्कार दे सकें इसके अनुकूल घर का वातावरण बनाना चाहिए। दूसरा बच्चों को यथासम्भव अधिक से अधिक समय और स्नेह देना चाहिए। बच्चों के हृदय में स्वयं के प्रति ऐसा विश्वास जगाना चाहिए कि बच्चे अपनी निजी बातें भी माँ-बाप से शेयर (साझा) कर सकें और अपना आचरण और आचार ऐसा रखना चाहिए कि बच्चे अपने पिता को सबसे अच्छा आदर्श मान लें। बच्चे से पूछा जाए कि ‘तुम अपने जीवन में किसे आदर्श मानते हो, किसे मॉडल मानते हो?’ तो कोई बच्चा कहे कि ‘मैं अपने पिताजी को दुनिया का सबसे आदर्श इंसान मानता हूँ।’ समझ लेना वही आदर्श पिता हैं और वही संस्कार दे सकते हैं।
Leave a Reply