शंका
यदि कोई हमारे धर्म की आलोचना करें तो हम क्या करें?
समाधान
यदि कोई आपके धर्म की आलोचना करता है, तो पहले तो उसकी बात को शान्ति पूर्वक सुनना चाहिए और सुन लेने के उपरान्त, यदि आपके पास समय और प्रतिभा है, शक्ति है, तो उसका खंडन करना चाहिए।
उन्हें समझाना चाहिए कि ‘आप यह जो आलोचना कर रहे हैं यह बात ठीक नहीं है, आपने अगर इसको ठीक ढंग से जाना होता, ठीक ढंग से समझा होता तो ऐसा नहीं होता। आप ठीक ढंग से नहीं समझे हैं इसकी वजह से ही आप ऐसा बोल रहे हैं, आप इसे समझिए, आपकी यह बात ठीक नहीं है।’
उन्हें convince करने (विश्वास दिलाने) की कोशिश करो और यदि ऐसा लगता है कि सामने वाला convince नहीं होगा या हम उसको convince नहीं कर सकते तो ऐसी जगह रहना ही नहीं चाहिए वहाँ से खिसक जाना चाहिए।
Leave a Reply