शंका
यदि बेटा धर्म में कम रुचि रखे और धर्म नहीं करे, तो मुझे बहुत दु:ख होता है, तो ऐसे में मुझे क्या करना चाहिए?
समाधान
बेटे की धर्म में रुचि नहीं है, धर्म नहीं कर रहा है, तो आप दुखी मत होईये, अपना धर्म निभाइये। और आप का सबसे पहला धर्म यही है कि हर स्थिति में समता रखें। धर्म की इस विमुखता से अगर आप चिड़चिड़ाओगे, दुखी होगे, उद्विग्न हो गए, तो हो सकता है, आपका बेटा और चिढ़कर धर्म से दूर हो जाए। आप अपनी समता रखें और उसके लिए भावना भाएँ, अगर उसके अन्दर संस्कार होंगे तो समय पर प्रकट होंगे और वह धर्म से जुड़ेगा भी आप की समस्या भी हल हो जायेगी।
Leave a Reply