जीवन में विशुद्धि बढ़ाने और सम्यग् दर्शन पाने के लिए क्या करें?

150 150 admin
शंका

जीवन में विशुद्धि बढ़ाने और सम्यग् दर्शन पाने के लिए क्या करें?

समाधान

जो आप कर रहे हैं उसे बहुत अच्छे से करो। उसमें सम्यक्तव की प्राप्ति ही नहीं होगी, विशुद्धि भी बढ़ेगी। मिथ्यात्व का त्याग करो। जिनशासन के पक्के अनुरागी बनो और आत्म तत्त्व की भावना बढ़ाओ। देव शास्त्र गुरु का समागम पाते रहो। इतना कर लेने से भी सम्यक् दर्शन की भूमिका बनती है। यही हमारे पुरुषार्थ गम्य है, इसके अलावा और कोई दूसरा रास्ता नहीं है।

Share

Leave a Reply