बच्चों को धार्मिकता से जोड़ने के लिए क्या करें?

150 150 admin
शंका

हम ऐसा क्या कार्य करें कि अपने बच्चों को धार्मिकता से जोड़कर उनका आगे का भविष्य उज्जवल, सुंदर और अच्छा बना सकें?

समाधान

सबसे पहले काम तो ये करो कि आप अपने जीवन को धार्मिकता से जोड़ो। जो माँ-बाप धार्मिक होते हैं, उनकी ही सन्तान धार्मिकता से जुड़ती है। धार्मिकता से जोड़ने का मतलब ये नहीं है कि केवल क्रिया से धार्मिकता से जुड़ें, विचारों से भी धार्मिकता से जुड़ें। अपने आचार और व्यवहार को इतना प्रौढ़ और परिष्कृत करें कि आपको देखकर आपके बच्चे को लगे कि मेरे माँ-बाप से अच्छा जीवन किसी का नहीं है। तो आपको देख करके उनको प्रेरणा मिले। 

दूसरी बात, प्रारम्भ से, बचपन से, बच्चों के मन में धर्म और धर्मायतनों की महिमा बिठाएँ। उन्हें ये बताएँ कि धार्मिकता का जीवन पर क्या प्रभाव होता है, धार्मिकता का हमारे जीवन में क्या स्थान है, इसके बिना हमारे जीवन का कल्याण नहीं हो सकता। इस तरह की बात जब बच्चों के दिल दिमाग में अच्छे से बैठा दी जाएगी, तो बच्चे बड़े हो कर कभी भी धर्म से विमुख नहीं हो सकते। उनके अन्दर पाप से भय उत्पन्न कराएँ और उनके भीतर संवेदनशीलता के भाव जगाएँ। पाप-भीरुता और संवेदनशीलता जिस मनुष्य के हृदय में प्रकट हो जाती है, वो व्यक्ति कभी भी अधर्म, अनाचार और पाप जैसा काम नहीं कर सकता।

Share

Leave a Reply