श्रावक के 8 मूलगुणों में से यदि एकाध का पालन न हो पाए तो?

150 150 admin
शंका

श्रावक के 8 मूलगुणों में से यदि एकाध का पालन न हो पाए तो?

समाधान

एक पेड़ की जड़ चारों तरफ अपना प्रवोह करती है, फैलती है। अगर जड़ चारों तरफ फैलती है, तो पेड़ टिका रहता है। चारों तरफ की जड़ में दो तरफ की रहे और दो तरफ कट जाए तो पेड़ कभी भी उखड़ जाता है। 

जिस श्रावक का मूल गुण पूरी तरह सुरक्षित रहता है उसका श्रावकत्व सुरक्षित रहता है और जिसके मूल गुण आधे-अधूरे होते हैं उसका श्रावकत्व भी आधा-अधूरा होता है। इसलिए पूरे श्रावक बनने का प्रयास करें।

Share

Leave a Reply