जिसे हम महत्व दें, वह हमें महत्व न दे, तो क्या करें?

150 150 admin
शंका

जिसे हम महत्व दें, वह हमें महत्व न दे, तो क्या करें?

समाधान

सबसे पहली बात यह है कि आप किसको Importance दे रहे हैं? क्यों दे रहे हैं? पहले से तय करो। हम Importance क्यों देते हैं? क्योंकि वह व्यक्ति हमारा Ideal (आदर्श) है। तो Importance आपने अपने लिये दिया ना कि उसके लिये। मान लीजिये आपने हमें Importance दिया, हमें उच्च आसन पर बिठाया है। हमारी श्रद्धा भक्ति के साथ सेवा करते हैं, पूजा करते हैं। क्या इसलिये कि “मैं उनको जितना Importance दे रहा हूँ, वह भी मुझे उतना ही Importance दें?” आप मुझे Importance दे रहे हैं, परन्तु मैं आपको importance ना दूँ, आप मेरे पास आओ और आप से बात ना करूं तो क्या आप मुझे Importance देना बंद कर देंगे? ‘नहीं हम इन्तजार करेंगे। हाँ ठीक है! मेरी भक्ति है। मुझे अपना कर्तव्य करना है। हर कोई महाराज श्री के पास आये और वह चाहे कि नज़दीक से दर्शन मिल जायें, बराबरी से बात कर लें,  यह सम्भव कहाँ है?” यह तो आपको भी पता है। यहाँ आने के बाद भी आपको Importance नहीं मिला, इतने सारे लोग आये प्रश्न पूछने के लिये लेकिन १०-१५ का ही नंबर लग पाता है, फिर भी आप लोग रोज आते हैं। आपके लिए प्रश्न पूछना Important (महत्वपूर्ण) नहीं है, महाराज श्री के पास आना ज़्यादा Important है। 

तुमने किसी को Importance दी है और वो Importance नहीं दे रहा है, तो सच्चे अर्थों में वह व्यक्ति तुम्हारे जीवन के लिए महत्वपूर्ण है। जीवन में उससे कभी विमुख मत हो क्योंकि महत्वपूर्ण के संसर्ग से सही जीवन का महत्व बढ़ता है। Give and Take (लेनी और देनी) की भाषा बाजार में होती है, धर्म और परिवार में नहीं।

Share

Leave a Reply