शंका
यद्यपि रात को सोने से पहले जाप, पूजा व स्वाध्याय करके सोते हैं; लेकिन फिर भी हमको यदि बुरे स्वप्न आते हैं, तो उसकी वजह क्या होती है?
समाधान
स्वप्नों के विषय में ज्यादा विकल्प नहीं करना चाहिए। सपने सपने होते है। मनुष्य की रुद्ध और अव्यक्त इच्छाएँ विभिन्न प्रतीकों के माध्यम से स्वप्न जगत में सृजित होती हैं। स्वप्न आ जाये तो उसका विकल्प न करें। यदि आपको बुरे स्वप्न आते हैं और नींद खुल जाये तो आप णमोकार मन्त्र की माला फेरें और यदि माला न फेर पायें तो कम से कम नौ बार णमोकार मन्त्र का जाप करें और बाकी बातें भूल जायें।
Leave a Reply