पूजा करते समय कोई अशुभ समाचार आ जाए तो हमें उठना चाहिए या नहीं?
जो भी पूजा-पाठ कर रहा हो और कोई अशुभ समाचार हो तो जितनी देर उसकी धार्मिक क्रिया पूरी न हो जाए तब तक नहीं उठना चाहिए। पूजा करते समय जब आप बैठो तो इस संकल्प के साथ बैठो कि जब तक मेरी पूजा का विसर्जन नहीं होता तब तक मेरे चारों प्रकार के आहार का त्याग, परिग्रह का त्याग और इस स्थान के अलावा सब स्थानों का त्याग’ तो अब आपको किसी ने कोई समाचार दे भी दिया तो सूतक नहीं लगने वाला। आप पूजा पूरी करके ही जाओ, पूजा अधूरी छोड़ो मत, पूजा करते रहो, आपका सकलीकरण हो गया। संकल्प ही सबसे बड़ा सकलीकरण है। जब आप इस संकल्प के साथ पूजा में बैठे हैं कि जब तक मेरी पूजा संपन्न नहीं हो जाती तब तक मेरे चारों प्रकार के आहार का त्याग, अपने शरीर पर जो परिग्रह इसके अलावा सब परिग्रहों का त्याग और इस स्थान के अलावा बाकी सभी स्थान का त्याग, मन्दिर कैंपस के अलावा बाकी कैंपस का त्याग तो आपको सूतक नहीं लगेगा।
Leave a Reply