शंका
मैंने एक मन्दिर के निर्माण में एक राशि दान में बोली थी पर मन्दिर का कार्य रूक गया। अब हमें क्या करना चाहिए?
समाधान
अगर वहाँ के मन्दिर का कार्य रूक गया और आपको लगता है कि ये राशि वहाँ पर सदुपयोग में नहीं आने वाली है, तो आप उन से बात करें कि ‘भाई ! आपका काम क्योंं रुका है? आप काम को आगे बढ़ाए और हमसे सम्पर्क करें।’ यदि उनका काम आगे बढ़े तो आप उनको पैसा दे दें। हो सके तो उतनी राशी (पैसा) को कहीं जमा (deposit) कर दें, सुरक्षित रखें। अगर ऐसा लगता है कि वहाँ उनकी कोई मंशा ही नहीं है, निर्माण काम होना ही नहीं, तो उस राशि को कहीं दूसरी जगह जहाँ निर्माण कार्य हो रहा हो, वहाँ समर्पित कर दें और फिर यदि वो काम हो और आपकी शक्ति और सामर्थ्य हो तो आप दोबारा भी दे सकते हैं।
Leave a Reply