ऐसा क्या करें कि जीवन में गलतियाँ ही न हों?

150 150 admin
शंका

श्रावक जीवन में और गृहस्थ जीवन में गलतियाँ होती रहती हैं। हमको ऐसा क्या प्रयास करना चाहिए जिससे की गलतियाँ न हों?

समाधान

खटकर्म को छोड़ दो और अपने आप को सतकर्म से जोड़ दो। खटकर्मों से हटकर अपने आप को सतकर्मों से जोड़ो। शुभ में शामिल हो जाओ तो वो तुम्हारी बैटरी को चार्ज कर देगा और जो तुम्हारी पुरानी गलतियाँ हैं उनको साफ भी कर देगा। आज आप जुड़े हो खुद चलकर मेरे पास आए, बोले-मुझे जुड़ना है। मैं आपसे कहता हूँ, आप आज ट्रस्टी तो बन ही गए हो इस घटना को अपने जीवन का turning point (मोड़) बनाएँ। गुणायतन आपके जीवन में परिवर्तन का आधार बने ऐसा मेरा आशीर्वाद है।

Share

Leave a Reply