शंका
मैं देवदर्शन नहीं कर पाती क्योंकि मुझे अकेले जाना मना है और मेरे पति अपने ऑफिस के काम की वजह से मुझे मन्दिर नहीं ले जाते। मुझे अपनों का विश्वास पाने के लिए क्या करना चाहिए?
समाधान
खूब णमोकार जपो, तुम्हारे अन्तराय कर्म का उदय है। अकेले जाना मना है उसके कारणों को समझो और जिन कारणों से अकेले की पाबंदी लगाई गई है उन कारणों का निवारण करें। जिन कारणों से आपने विश्वास खोया है उन कारणों को आप हटा देंगे तो पुनः विश्वास प्रकट भी हो सकता है।
Leave a Reply