अपनों का विश्वास पाने के लिए क्या करें?

150 150 admin
शंका

मैं देवदर्शन नहीं कर पाती क्योंकि मुझे अकेले जाना मना है और मेरे पति अपने ऑफिस के काम की वजह से मुझे मन्दिर नहीं ले जाते। मुझे अपनों का विश्वास पाने के लिए क्या करना चाहिए?

समाधान

खूब णमोकार जपो, तुम्हारे अन्तराय कर्म का उदय है। अकेले जाना मना है उसके कारणों को समझो और जिन कारणों से अकेले की पाबंदी लगाई गई है उन कारणों का निवारण करें। जिन कारणों से आपने विश्वास खोया है उन कारणों को आप हटा देंगे तो पुनः विश्वास प्रकट भी हो सकता है।

Share

Leave a Reply